मात्र 10 दिनों में तैयार किया 100 बेड का Jainam Covid Hospital


छतीसगढ़ के रायपुर शहर में कोरोना महामारी के बीच जैन समाज ने अस्थाई कोविड हास्पिटल बना दिया है, जहां हास्पिटल में तमाम तरह की सुविधाएं भी दी जा रही है। अब राजधानी में एक और स्थाई कोविड हास्पिटल तैयार हो गया है। 10 दिनों की दिन-रात मेहनत से जैनम कोविड हास्पिटल बनकर तैयार है।

इसका शुभारंभ मंगलवार को जैनाचार्य पद्मभूषण विजय रत्न सूरीश्वर के मंगल वचनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आनलाइन सुबह 11 बजे करेंगे। उल्लेखनीय है कि जैन समाज के सहयोग से मात्र 10 दिनों के अल्प समय में एयरपोर्ट के समीप जैनम मानस भवन के नए विंग में शुरू होने जा रहे इस सेंटर में बहुत ही सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

सकल जैन समाज के महेंद्र धाड़ीवाल, अनिल पारख ने बताया कि इस हास्पिटल में 100 बिस्तर है। इनमें वेंटिलेटर, आक्‍सीजन बेड, जनरल वार्ड, नान ए सी शेयर्ड बेड, एसी शेयर्ड बेड, पैथोलाजी लैब, एम्बुलेंस, भोजन, दवाइयां, अनुभवी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवाएं देंगी। क्या ऐसा प्रयास देश के अन्य शहरों में भी किया जा सकता है? विचार कीजिये!


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535