Home Jain Food Recipes झट-पट बनाएं टेस्टी केला दही बड़ा:

झट-पट बनाएं टेस्टी केला दही बड़ा:

0
झट-पट बनाएं टेस्टी केला दही बड़ा:

घर पर अगर आपका दही वडा बनाने का मन करे तो आपको केला दही बड़ा बनाना चाहिये।
इसे बानाने में बिल्कुल भी टाइम नहीं लगता और यह स्वाद में काफी ज्यादा टेस्टी होता है।
इसे खाने पर आपको मालूम होगा कि यह आम दही वडे से कितना अलग और स्वादिष्ट है।

ठंडा और चटपटा दही बड़ा खाने में जितना स्वादिष्ट होता है,
बनने में उतना ही कम टाइम लेता है.
इसलिए बनाएं फटाफट तैयार हो जाने वाली टेस्टी केला दही बड़ा की रेसिपी.

कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 15 से 30 मिनट
मील टाइप : वेज, लंच, डिनर

सामग्री:

4-5 कच्चे केले
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
1-2 कटी हुई हरी मिर्च
1 चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
1 बड़ा चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल
300 ग्राम ताजा दही
2 चम्मच चीनी
1/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर
1/4 चम्मच चाट मसाला
1/4 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
काला और सफेद नमक स्वादानुसार

विधि:

केले को कूकर में डाल के एक सीटी आने तक उबाल लें
ठंडा होने के बाद छील के मैश कर लें.
मैश किए हुए केले में हरी मिर्च, अदरक, नमक, जीरा पाउडर, लालमिर्च पाउडर मिला के आटे की तरह गूंथ लें.
इस मिश्रण की सामान आकार की 10-12 बड़ी गोलियां बना लें.
कड़ाही में तेल गरम करें और बड़ों को सुनहरा होने तक तल लें.
दही में चीनी और नमक डाल अच्छी तरह फेंट लें.
अब एक सर्विंग प्लेट में थोड़ा दही डालें और फिर उसके ऊपर केले के बड़े सजा दें.
केले के बड़े के ऊपर दही डालें और जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और हरा धनिया डाल के सर्व करें.

क्या ये रेसिपी आपको पसंद आई?

By: Ashish Sarabhai


Comments

comments