Banswara – Rajasthan


श्री अन्देश्वर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, बांसवाडा, राजस्थान, यह क्षेत्र राजस्थान प्रान्त के बांसवाडा जिले के अर्न्तगत कुशलगढ़ तहसील से पश्चिम की ओर ८ मील एवं कालिंजर से पूर्व की और ४ मील की दुरी पर सघन वन में एक छोटी सी सुरम्य पड़ी पर स्थित हैं. इस क्षेत्र पर अन्देश्वर पार्श्वनाथ का गगनचुम्बी मंदिर हैं. जिसमे मुलनायक भगवान पार्श्वनाथ की श्याम वर्ण प्रतिमा १२वी या १३ वी शताब्दी की प्रतीत होती हैं. किन्वादंतिनुसार मुलनायक भगवान पार्श्वनाथ की चमत्कारी मूर्ति आदिवासी कृशाक्को खेत जोतते हुए प्राप्त हुयी थी.

Shree Andeshwar Parshwanath Digambar Jain Aitshay Kshetra, 8 miles away from Kushalgarh tehsil, and from 4 miles away from kalinjar, Banswara District, Rajasthan.

Sky High Temples of Bhagwan shree Andeshwar Parshwanath. Bhagwan Parshwanath’s Statue from 12th & 13th Century.


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।