Bijolia, Rajasthan


श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बिजोलिया, राजस्थान, यह क्षेत्र राजस्थान के भीलवाडा जिला के अर्न्तगत दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन कोटा जंक्शन से ९० किलोमीटर दूर कोटा उदैपुर वाया बूंदी स्टेट हाईवे न. ९ पर स्थित हैं कोटा – चित्तोडगढ -नीमच रेल मार्ग पर मंडल गाढव ऊपरमाल स्टेशन से यातायात के साधन उपलब्ध हैं. यह क्षेत्र रेवा नदी के तट पर किलेनुमा परकोटे में स्थित हैं. यहाँ. विक्रम संवत. १२२६ के उपलब्ध शिलालेख के अनुसार भगवान पार्श्वनाथ को कमट द्वारा उपसर्ग पश्चात यहीं पर केवलज्ञान की प्राप्ति हुय.

Shree Parshwanath Bhagwan Jain Atishay Kshetra, Bijolia, Rajasthan, Located 90 KM away from Kota Junction, Kota – Udaipur – Bundi, state highway no. 9.

Transport available from Kota – Chittorgarh – Neemach Railway road Mandal Ghadav Upparmal Station

Ancient history of V.S. 1226 inscription.

 


Comments

comments