Ashta , Kasar – Maharashtra


श्री १००८ विग्नहर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आस्ठा – महाराष्ट्रश्री १००८ विग्नहर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आस्ठा – महाराष्ट्र, यह क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य की सोलापुर – हेदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ९ पर भोस्गागाँव से ५ किलोमीटर दुरी पर स्थित हैं. प्राचीन अतिशय क्षेत्र आस्ठा कासार में विराजमान भगवान पार्श्वनाथ की भक्ति से विग्नो का नाश होता हैं. अन्त् जनमानस में यह विग्नहर पार्श्वनाथ के नाम से प्रसिद्ध हैं. प्राचीन मंदिर में मुलनायक भगवान पार्श्वनाथ की सादे ग्यारह फ़ुट ऊँची कृष्ण वर्ण पद्मासन प्रतिमा विराजमान हैंShree 1008 Vignahar Parshwanath digambar Jain Atishay Kshetra, 5 Km away from Bhosgagaon. located on Solapur – Hyderabad Highway number 9.

Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535