आजार्य श्री वसुनंदी का ससंघ 20 जनवरी को तिजारा से विहार करेंगे, दिनांक 24 जनवरी को मंडोला में होगा प्रथम आचार्य पदारोहण कार्यक्रम।


परमपूज्य आचार्य श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी महाराज के परम शिष्य आचार्य मुनि श्री वसुनंदी जी ससंघ चंद्रप्रमु अतिशय क्षेत्र तिजारा जी में अपनी वाणी से धर्मानुरागियों का ज्ञानार्जन कर रहे हैं। अपने तिजारा जी प्रवास के दौरान वहां भी कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। दिनांक 27 दिसम्बर को मुनि श्री सहित अन्य मुनिराजों का तिजारा में मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य श्री वसुनंदी जी ससंघ दिनांक 20 जनवरी को तिजारा से नगीना के लिए विहार करेंगे। इसी क्रम में विहार के दौरान आचार्य श्री का प्रथम आचार्य पदारोहण दिवस का भव्य समारोह अतिशय क्षेत्र श्री जयशांतिसागर निकेतन, मंडोला, गाजियाबाद में दिनांक 24 जनवरी दोपहर 12.00 बजे से भव्यता के साथ होने जा रहा है। समारोह आयोजन समिति ने अभी से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं और उम्मीद की जा रही है कि कार्यक्रम में जैन समुदाय सहित अन्य धर्मानुरागी बहुतायत की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

Untitled-1


Comments

comments