चुरारा गांव में कुंए को गहरा करने के दौरान तीन जैन प्रतिमाएं निकली।


टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी तहसील में चुरारा गांव स्थित एक खेत के अंदर कुंए को गहरा कराने के दौरान तीन मूर्तियों के निकलने से वहां के जैन समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गयी। वहां के एक किसान सुरेंद्र तिवारी खेत के कुंए की सफाई और कुंए के गहरीकरण का कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान मिटटी निकालते समय भगवान महावीर की प्राचीन मूर्ति सहित कुल तीन प्रतिमाएं निकली। मूर्ति निकलने की खबर पाते ही ग्राम के लोगों मूर्ति के दर्शन करने के लिए तांता लग गया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन को जानकारी प्राप्त होते ही निवारी जैन समाज के लोग चुरारा गांव पहुं गये। इसके बाद जैन समाज के लोगों सहित स्थानील लोगों ने मूर्ति का अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया तत्पश्चात मूर्ति की शुद्धि कर निवाड़ी स्थित जैन मंदिर में मूर्ति को स्थापति कर दिया गया।


Comments

comments