Home Jain News छोटा बाज़ार जैन मंदिर में “1 मिनट प्रतियोगिता” का आयोजन

छोटा बाज़ार जैन मंदिर में “1 मिनट प्रतियोगिता” का आयोजन

0
छोटा बाज़ार जैन मंदिर में “1 मिनट प्रतियोगिता” का आयोजन

1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, छोटा बाजार, शाहदरा में दिनांक 3 सितम्बर से 13 सितम्बर तक पर्वराज पयूषर्ण दशलक्षण धर्म पर्व के पावन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किये जा रहे हैं। दिन-प्रतिदिनी शांतिधारा, दैनिक पूजा प्रवचन, आरती, सांस्कृति कार्यक्रमों के अलावा जिनसहस्त्रनाम स्त्रोत विधान विधानानार्य पं. श्री ज्ञान चंद्र शास्त्री (सागर) एवं संगीतकार प्रदीप जैन एंड पार्टी (सागर) की संगीतमयी मनमुग्ध कर देने वाली धुनों पर आयोजित किया जा रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बढ़ते क्रम में दिनांक 4 सितम्बर को रात्रि 09.00 बजे संकल्प श्री महिला मंडल के तत्वाधान में “एक मिनट प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिये गये टास्क को एक मिनट के अंदर पूरा करना होता है और जो प्रतिभागी सबसे ज्यादा बार सही करता है, वह प्रतियोगिता का विजेता होता है। इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों ने पूरे उल्लास और तन्मयता के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के अंत में संकल्प श्री महिला मंडल की ओर से रेनू जैन, बबिता जैन एवं दिव्या जैन ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी धर्मावलम्बियों का आभार व्यक्त किया।


Comments

comments