पवित्र तीर्थ स्थल पावापुरी को स्वच्छ रखने की अपील।


भगवान महावीर की निर्वाण भूमि पावापुरी जी (बिहार) में स्वच्छता और पवित्रता पर जोर दिया जा रहा है।
मालूम हो कि पावापुरी जी जैन धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल है जहाँ देश – विदेश से जैन तीर्थयात्री दर्शन को आते है और दर्शन कर अपने आप धन्य मानते है।
वहीं आज पावापुरी में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों ने जलमंदिर और जैन सिद्ध क्षेत्र के आसपास सफाई अभियान चलाया, जिसमें वर्दमान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रधानाध्यापक, डाॅक्टर, शिक्षक , दिगम्बर एवं श्वेतांबर जैन सिद्ध क्षेत्र के प्रबंधक, उप प्रबंधक सहित अन्य कर्मी, स्थानीय ग्रामीण, दुकानदार,स्थानीय मीडिया सहित काफी लोग इस अभियान में शामिल हुए।
बताया गया कि आज इस मुहिम में लोग स्वच्छता बनाये रखने के साथ “न गंदगी करेंगे और न करने देंगे” का वादा भी किया , ताकि आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक यहाँ से स्वच्छता का संदेश लेकर जाए।
दुकानदारो से कहा गया कि सड़को पर गंदगी फेंकने से अच्छा कूड़ेदान में डाला जाय और ग्राहकों से भी अपील करे कि गंदगी होने वाले चीज को कूड़ेदान में ही डाले यत्र-तत्र बिल्कुल भी न फेंके , जिससे हमारा पवित्र स्थल गंदगी का शिकार हो। विदित हो कि भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव (पावापुरी महोत्सव) की भी तैयारी जोरों पर है, इस महोत्सव में भी लोगों से ‘गंदगी न करने की’ अपील की जाएगी।
जैन कोठी सिद्ध क्षेत्र के प्रबंधक अरूण कुमार जैन एवं संदीप जैन ने बताया कि बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी और जिला प्रशासन आने वाले श्रद्धालुओ और स्थानीय लोगों से अपील करती है कि पावापुरी महोत्सव के दौरान कही भी गंदगी न फैलाये और स्वच्छता मुहिम के तहत हमारा सहयोग करे, साथ ही इस पवित्र स्थल को गंदगी करने बचाये।
बताया गया कि इस अभियान के तहत महोत्सव के दौरान आसपास के क्षेत्रो में जगह-जगह कूड़ेदान , स्वच्छता मिशन की पोस्टर बैनर आदि से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता मुहिम का उद्देश्य ही है “स्वच्छ तो स्वस्थ” स्वास्थ को भी ध्यान में रखते हुए इस पर विशेष पहल की जाएगी।

  • प्रवीण जैन

Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।