75 महिलाओं के समूह ने एक दिन भिक्षु दया की पालना की: मांगी भिक्षा


दुर्ग नगर में श्रमण संघ की 75 महिलाओं ने भिक्षुदया की पालना की और मंगलवार को एक दिन समूह में साध्वियों की तरह जीवन-यापन किया। सभी महिलाओं ने जैन समाज के घरों में द्वार-द्वार जाकर भिक्षा मांगी और भिक्षित भोजन को संग्रहित कर सभी ने एक साथ मिलकर भोजन ग्रहण किया। ऐसा कर इन्होंने साबित कर दिया कि आज के भौतिकतावादी युग में धर्म और आध्यात्म ही ऐसा साधन है, जो जीवन की नैया पार लगा सकता है। एक उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि महाज्ञानी रावण ने स्वयं अपनी मुक्ति के लिए सीता का हरण किया ताकि श्रीराम उसकी मुक्ति का कारण बने। धर्म सभा में महासती कंचन कुंवर द्वारा मंगल पाठ किया गया। इसके बाद श्रमण संघ की महिलाओं ने मिक्षुदया प्रतिक्रमण सीखने वालों के अलावा चातुर्मास काल में जैन शास्त्र की गाथा प्रतिक्रमण सीखने वाले लोगों का सम्मान किया।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535