नारनौल से चोरी 6 मूर्तियों की बरामदगी कराने वाले को मिलेगा 2.51 लाख का इनाम


नारनौल में पिछले दिनों हुई 6 अति प्राचीन प्रतिमाओं सहित अन्य कीमती सामान की चोरी के बाद अभी तक पुलिस चोरों का कोई सुराग लगा सकी है। बता दें कि नगर के अति ब्यस्ततम बाजार आजाद चौक के जैन मंदिर से शनिवार रात चोरी हुई थी। यह भी ध्यान देने योग्य है कि मंदिर से पुलिस चौकी की दूरी लगभग 300 मीटर से भी कम है। ऐसे में  चोर पुलिस की नाक के नीचे अपना काम कर फरार हो जाते हैं और पुलिस कुंभकरण की नींद सोती रहती है। पुलिस की नाकामी के बाद जैन समाज की ओर से की गई एक बैठक में मूर्तियों की बरामदी के साथ चोर का सुराग देने वाले व्यक्ति को 2.51 लाख रुपये इनाम के साथ उसके सम्मान की भी घोषणा की गई।

बैठक में कहा गया कि चोरी गई मूर्तियां अति प्राचीन और अतिशायकारी हैं और उनके चोरी हो जाने से समाज में हताशा है और उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। जैन समाज मूर्तियों की बरामदी के लिए जिला प्रसाशान के समक्ष कई बार गुहार लगा चुके हैं। सोमवार को जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर जल्य मूर्तियों की बरामदी हेतु डीसी को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी अधिकारी या व्यक्ति मूर्तियों की बरामदी कराएगा, उसे समाज की ओर से 2.51 लाख नगर बतौर इनाम देने के साथ उसे सम्मानित भी किया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रधान संजय पटीकरा ने मूर्तियों के चोरी होने को पुलिस प्रशासन की विफलता करार देते हुए मूर्तियों की जल्द बरामदगी की मांग की। इसी के साथ पटीकरा के पूर्व सरपंच बाबी यादव ने भी मुख्यमंत्री से जिले में अविलंब एसपी और डीएसपी की नियुक्ति की मांग की।


Comments

comments