कुण्डलपुर में बने पंडाल में आग लगी पर बड़ा हादसा टला।
दमोह, एक धार्मिक आयोजन के लिए निर्मित पंडाल में मंगलवार आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार जैन तीर्थ कुण्डलपुर में आयोजित महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम के चलते कई पंडाल बनाए गए थे। इन पंडालों में से एक पंडाल में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने पूरे पंडाल को चपेट में ले लिया। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की मदद से पंडाल में आग पर काबू पा लिया। अच्छी बात यह रही कि आग पर काबू पाने की वजह से उसी के पास बने अन्य पंडाल बच गये, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
Comments
comments
अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके।
इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं।
आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535
दिल्ली। शाहदरा के छोटा बाजार स्थित प्राचीन अतिशयकारी श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 24 तीर्थंकर मानस्तम्भ, जिनवाणी माता मंदिर सहित पद्मावती माता...