3 जुलाई से त्रिलोकतीर्थ महोत्सव शुरू, तैयारियां जोरों पर


त्रिलोकतीर्थ में तीन जुलाई से होने वाले त्रिलोकतीर्थ महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं। 3 जुलाई से त्रिलोकतीर्थ धाम में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने की आशा की जा रही है। कमेटी के प्रचार मंत्री श्यामलाल जैन और प्रबंधक त्रिलोक चंद्र जैन ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री डा. महेश शर्मा करेंगे। महोत्सव को यादगार बनाने के लिए वि के आठ देशों से लगभग तीस से ज्यादा संख्या में विदेशी पर्यटक के आने की उम्मीद है। प्रबंधक के अनुसार उनका प्रयास होगा कि केंद्रीय मंत्री उस दिन बड़ागांव को अहिंसा पर्यटक केंद्र घोषित कर दें। इसके लिए कमेटी का प्रतिनिधि मंडल उनसे भेंट कर चुका है। फिलहाल महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535