जैन समाज की बेटी बनी नोएडा की नई ACP, जानिए IPS ट्विंकल जैन के बारे में


उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, और इस क्रम में नोएडा पुलिस को उनकी नई एसीपी के रूप में ट्विंकल जैन मिली हैं। मथुरा में एएसपी के पद पर रहते हुए ट्विंकल जैन ने ईमानदारी और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया, जिसके चलते उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए। इसी उत्कृष्ट सेवा का इनाम उन्हें नोएडा की एसीपी बनाकर दिया गया है। ट्विंकल जैन को उनकी सख्त कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है, और अब नोएडा की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के बाद उनसे बहुत उम्मीदें हैं।

ट्विंकल जैन ने 2021 में यूपीएससी की परीक्षा 138वीं रैंक के साथ पास की थी। इसके लिए ट्विंकल ने किसी भी जगह से कोई भी कोचिंग नहीं ली थी। सारी पढ़ाई उन्होनें अपने दम पर सेल्फ स्टडी करते हुए की। इसी का प्रणाम यह आया कि ट्विंकल ने अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। आपको बता दें कि ट्विंकल ने 12वीं की परीक्षा धार जिले के सेंट जॉर्ज स्कूल से उत्तीर्ण की थी। ट्विंकल जैन ने अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी परीक्षा देने का निर्णय लिया था।

मध्य प्रदेश के धार जिले की निवासी, ट्विंकल जैन अब नोएडा पुलिस के लिए एक नई उम्मीद हैं। उनके अनुभव और मेहनत से उम्मीद है कि नोएडा में कानून व्यवस्था में उनका खास सहयोग होगा।

IPS ट्विंकल जैन को Team Jain24 की और से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।