अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, जैन समाज के छात्र जल्द से जल्द करे ऑनलाइन अप्लाई


जैन समाज के छात्र-छात्राओं को बारहवीं तक तथा उच्चस्तरीय पढ़ाई के लिए अल्पसंख्यक आयोग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य है कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को दी जा रही छात्रवृत्ति सहित अन्य कई सुविधाओं की पूरे जैन समाज को जानकारी हो सके तथा वे इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा पायें। इसके लिए वे अल्पसंख्य आयोग की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा छात्रवृत्ति सहित अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

अभी छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 है। इसलिए जरुरतमंद सभी छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर जानकारी लें और अपना आवेदन ऑन लाइन जल्द से जल्द भरें ताकि अंतिम तिथि से पूर्व वे फार्म को आन लाइन भरकर समय से पूर्व जमा कर सकें। अभी फिलहाल जैन समाज में अल्पसंख्य आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी न होने के कारण वे इनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसके अलावा कई लोगों को आन लाइन फार्म भरने या किसी जानकारी के अभाव में वे लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। इसके लिए वे बेझिझक अल्पसंख्य मामलों के वरिष्ठ जानकार श्री निरंजन जैन जी से निम्नलिखित मोबाइल नम्बर पर फोन (9426517658) पर कोई भी जानकारी नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।


Comments

comments