सिंहरथ प्रवर्तक विधाभूषण आचार्य श्री सन्मति सागर महाराज की शिष्या आर्यिका 105 सृष्टि भूषण जी के आगमन पर जैन समुदाय के लोगों से उनका भव्य स्वागत किया। आर्यिका सृष्टि भूषण माता जी के आगमन के दौरान सदर बाजार को सुंदर तरीके से सजाया गया था। नगर के अनुयायी हाथों में पचरंगी धर्मध्वजा लेकर माताजी के स्वागत को बेताव दिखे। सुबह 06.00 बजे माताजी ने नगर में प्रवेश किया तो लोगों ने पुष्प वर्षो कर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष अखिल जैन, गुंजन, प्रवीन कुमार, जीवनकांत, ऋषभ, अनुराग, सुनील, ग्रीश, सुदीप, राजेश, सुधांशु, सुरेंद्र, अंकुर जैन आदि मौजूद थे।