तीर्थ हमारी आस्था के केंद्र बिंदु : ब्र.अनीता दीदी


ललितपुर। जनपद के ब्लॉक जखौरा में स्थित बुंदेलखंड का प्रसिद्ध दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सिरोनजी देश का एक प्राचीन क्षेत्र है, जहाँ पर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान की विशाल मूर्ति के साथ-साथ अनेकों बहु प्राचीन जैन मूर्तियां विराजमान हैं।
सिरोनजी में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय वार्षिक मेला अति उत्साह पूर्वक सम्पन्न हो गया है।
मेले में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। आयोजन को परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और ललितपुर में विराजमान पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का मंगल आशीर्वाद  रहा।
इस अवसर पर आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की संघस्थ ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी ने अपनी ओजस्वी वाणी में संबोधित करते हुए कहा कि तीर्थ हमारी आस्था के केंद्र बिंदु हैं। तीर्थों पर जाकर हमें आत्मिक सुख और शांति की प्राप्ति होती है। हमारे तनावपूर्ण जीवन में तीर्थों का दर्शन हमें तनाव से मुक्ति दिलाता है। सिरोनजी में बहुत ही प्राचीन अतिशयकारी जिन प्रतिमाएं विराजमान हैं, जो हमारे   गौरवमयी  विरासत के साक्षात उदाहरण हैं। क्षेत्र के संरक्षण और सम्बर्धन के लिए सभी को आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए। धर्मसभा का शुभारंभ ब्रह्मचारिणी सरिता दीदी के भक्तिपूर्ण मंगलाचरण से हुआ।
 प्रचारमंत्री डॉ सुनील जैन संचय ने बताया कि इस अवसर पर  प्रातः ध्वजारोहण के बाद अभिषेक, शांतिधारा और पूजन की गई। रात्रि में भव्य आरती हुई। मूल नायक भगवान शांतिनाथ की पूजन आरती और विधान, विधि विधान पूर्वक संपन्न किया गया। अतिथियों ने नेमीगिरी पहाड़ी के निर्माण कार्य का अवलोकन किया एवं शांतिनाथ मंदिर पर  ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विकास पर एक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें समाज के अनेक श्रेष्ठी जनों ने क्षेत्र के संरक्षण सम्बर्धन के बारे में अपने विचार रखे।
 समस्त विधि विधान पंडित संतोष अमृत के द्वारा सम्पन्न कराया गया। मेला अध्यक्ष सेठ प्रदीप जैन नौहरकला रहे। क्षेत्र  के अध्यक्ष हीरालाल खजुरिया और विकास मंत्री गुकुल चंद्र सराफ सरोज ने समारोह का संचालन किया। महामंत्री गुलाबचंद्र जैन सिरोन और कोषाध्यक्ष अरविंद जैन वरौदा ने बताया कि आयोजन में  बड़ी संख्या में जैन और जैनेतर लोगों ने भाग लेकर लाभ लिया।
श्रीजी की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जो ग्राम के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
 मेला का ध्वजारोहण जितेंद्र जैन ललितपुर और चित्र का अनावरण मुकेश जैन नेता तथा दीप प्रज्ज्वलन अरविंद जैन करमई ने किया। मेले का उदघाटन पुष्पा जैन, सुधीर जैन ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष हीरालाल खजुरिया, महामंत्री गुलाबचंद्र सिरोनजी, कोषाध्यक्ष अरविन्द जैन बरौदा, मेला महामंत्री सनत खजुरिया,प्रदीप सतरवास, पार्षद पंकज मोदी,सराफ गोकुल चंद्र सरोज,  जिनेश जखौरा, शीलचंद्र अनौरा, डॉ सुनील संचय,शैलेश जैन पिंटू, अक्षय अलया, मुन्ना जैन, पदमचंद बड़घरिया, प्रेमचन्द्र जैन, पंकज विरधा, सनत जैन एडवोकेट, मनोज बबीना, मुकेशजैन, राहुल मौली, नरेंद्र लागौन, ज्ञानचंद्र, कुलदीप, ,डॉ जय कुमार, ब्रजकिशोर, शिक्षक देवेंद्र जैन, आनंद साइकिल, राकेश कामरा, राजीव मोदी, अजय, अशोक, हेमंत, चम्पालाल, सुरेश, राजेन्द्र, शीलचंद्र इमलिया, अरविंद करमई आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
आयोजन में गुलशन राय अनिल हौजरी दिल्ली के द्वारा तीनों दिन हलुआ वितरण  किया गया। आयोजन में  विभिन्न अंचलों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर लाभ लिया।
सेठ गुलाबचंद, चम्पालाल, अजय, अभय संस्कार वैली परिवार की और से स्नेह भोजन का पुण्यार्जन किया गया।
पत्रकारों का किया गया सम्मान :
लोक तंत्र के चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों का भी आयोजन में क्षेत्र कमेटी द्वारा सम्मान किया गया। अमर उजाला के ब्योरो चीफ अंकित द्विवेदी, दैनिक जागरण  के ब्योरो चीफ डॉ संजीव बजाज, सुनील जैन, शैलेश जैन पिंटू, अक्षय अलया, शैलेंद्र जैन56, सुनील संचय (प्रचारमंत्री) आदि को सम्मानित किया गया।
  • डॉ. सुनील जैन संचय

Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535