शिखर कलश स्थापना के दौरान धूमधाम से निकली घटयात्रा


फीरोजाबाद, ओमनगर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में शिखर पर कलश स्थापना का भव्य कार्यक्रम मंगलवार को सम्पन्न हुआ। प्रात:कालीन पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की गई। इसके बाद छप्पनकुमारियों की विशाल घटयात्रा बैंड-बाजों के साथ निकाली गई। घटयात्रा अटावाला मंदिर से शुरू होकर, डाकघर चौराहा, दुली मौहल्ला चौराहा होते हुए ओमनगर स्थित मंदिर पहुंची। इंद्र-इंद्राणि बने संजीव जैन, सुनील जैन और किरण रथ पर सवाल होकर चल रहे थे। घटयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। घटयात्रा मंदिर में पहुंचने के बाद निर्मल जैन दुर्गानगर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पंडित संजय जैन शास्त्री के दिशा-निर्देशन में महिलाओं ने टोंक शुद्धि की। दोपहर में संगीतमय याग मंडल विधान का आयोजित किया गया।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।