जैन युवा मंच द्वारा पद्मावती माता की भव्य आराधना


दिल्ली। जैन युवा मंच छोटा बाजार शाहदरा एवं सकल जैन समाज शाहदरा द्वारा लगातार दसवीं बार भगवान पार्श्वनाथ एवं उपसर्ग निवारक मां पद्मावती की मंगलमयी संगीतमय भक्तिपूर्ण आराधना का विशाल आयोजन आगामी 15 नवम्बर को शाम  6.00 बजे से रीगल टैन्ट, प्लॉट संख्या-36, सीबीडी ग्राउंड, कड़कडडूमा दिल्ली में किया जा रहा है। इस भक्तिपूर्ण संगीतमय आयोजन में अपनी मधुर धुनों और गायन से जाने-माने जैन गायक रूपेश जैन (इंदौर), राजीव विजयवर्गीय (जयपुर), सुरेखा रोबिन (मुम्बई) एवं राजकुमार जैन (दिल्ली) रसोबार करेंगे।

इसके अलावा भगवान पार्श्वनाथ एवं मां पदमावती का भव्य एवं आकर्षक दरबार 108 आकर्षक दीपों से प्रकाशमान किया जाएगा। जैन युवा मंच के प्रधान मोहित जैन ने बताया कि इसके साथ ही भव्य झांकियां, नृत्य नाटिका, डांडिया, धार्मिक खेल आदि का भी आयोजन किया जाएगा। संगीतमयी आयोजन में लकी ड्रा द्वारा इनाम भी निकाले जाएंगे, जिसमें चांदी का मंगल कलश एवं 20 चांदी के सिक्के बतौर पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

इसके अलावा पंडाल में उपस्थित सभी श्रधालुओं के लिए श्री अमित जैन एवं श्रीमती विजेता जैन द्वारा भी लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन के अलावा कई मूल्यवान उपहार प्रदान किये जाएंगे। भक्तिमय रस से भरपूर इस कार्यक्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज शाहदरा आपको सादर आमंत्रित करता है।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।