आचार्यश्री के दर्शन कर बाइक से लौट रहे दंपत्ति को डंपर ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल


नेशनल हाईवे 26 देवरी रहली मार्ग पर राजोला चौराहे पर आचार्यश्री विद्यासागर के दर्शन कर बाइक से लौट रहे पति-पत्नी को रेत से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार को महाराजपुर निवासी सत्येंद्र कुमार जैन पिता गोपी चंद्र जैन गौरझामर से पत्नी के साथ बाइक  क्रमांक एमपी 15एमके 1167 से आचार्यश्री के दर्शन कर देवरी होते हुए महारजपुर से अपने घर लौट रहे थे। नरसिंहपुर की तरफ से रेत से भरे डंपर संख्या एमपी 15 एचए 1030 ने रहली क्रासिंग के पास जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे सत्येंद्र कुमार जैन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी, चकनाचूर हुई बाइक देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के ऊपर आरोप है कि उसने एफआईआर में बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर ही बदल  दिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी आर एस ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जानकारी पुलिस थाने से ही मिल पायेगी अभी फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।