जैन तीर्थ स्थली मंदारगिरी में भारी संख्या में जुटे जैन तीर्थयात्री।


जैनियो का प्रसिद्ध तीर्थ स्थली सिद्ध क्षेत्र मंदारगिरी में जैन धर्मावलंबी , सैलानियों का आवागमन इन दिनों काफी संख्या में हो रहा है, बदलते मौसम के साथ पर्यटक मंदार पर्वत की मनोरम वादियों का लुफ्त उठा रहे है।

पर्यटकों को आकर्षिक करने वाली मंदार की मनमोहक वादियां जैन तीर्थयात्रियों सहित अन्य सैलानियो के लिए महत्वपूर्ण पवित्र स्थल है।

वहीं रविवार को सैंकड़ो की संख्या में अलग – अलग दल में जैन तीर्थांवलंबियो का जत्था मंदार यात्रा को पहुंचा।

जिसमें गुजरात से काफी संख्या में जैन यात्री शामिल रहे , इसके अलावे मुम्बई , सूरत , दिल्ली आदि स्थानों से तीर्थयात्री पहुंचकर जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य स्वामी की तप , ज्ञान व निर्वाण स्थली पर दर्शन , पूजन ध्यान किया।

क्षेत्र प्रबंधक पवन कुमार जैन ने बताया कि आने वाले होली तक जैन तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की  संभावना है चूकि इन दिनों स्कूल , कॉलेज में इम्तिहान के पश्चात अवकाश का समय होता है तो यात्री इस समय सपरिवार धर्म यात्रा पर निकलते है।

छुट्टियों के मौके को लेकर इन दिनों जैन यात्री बिहार-झारखण्ड पंचतीर्थ यात्रा पर पहुंच रहे है।

श्री बच्चू भाई पटेल शिखर जी यात्रा के संघपति आगास गुजरात निवासी ने कहा कि मुझे यहाँ आकर काफी अच्छा लगा , क्षेत्र का विकास और निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है हमें यहाँ के पवित्र पावन धरा पर शीश टेकने का अवसर मिला यह तो पुण्य की बात है।

साथ में माणकचंद जैन , गोपाल भाई पटेल , उमेश लाल नाथू भाई , दिल्ली से हिमांशु शाह जैन , नरोत्तर मल जैन , देवेंद्र जैन , पटना से प्रवीण जैन , राकेश जैन आदि मुम्बई , सूरत सहित अन्य जगहों से जैन धर्मावलंबी पहुंचे।

  —  प्रवीण जैन (पटना)


Comments

comments