अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में 4 ब्रह्मचारिणी दीदी आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज से लेंगी दीक्षा


करौली जिले में स्थित अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में चल रहे आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के चातुर्मास कार्यक्रम के अंतर्गत 5 अक्टूबर को जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा समारोह का आयोजन होगा। महोत्सव में 4 ब्रह्मचारिणी दीदी आर्यिका दीक्षा ग्रहण करेगी।

करौली जिले में स्थित अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में चल रहे आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के चातुर्मास कार्यक्रम के अंतर्गत 5 अक्टूबर को जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा समारोह का आयोजन होगा। महोत्सव में 4 ब्रह्मचारिणी दीदी आर्यिका दीक्षा ग्रहण करेगी। इससे पूर्व समाजबंधु दीदियों की दीक्षा को लेकर प्रदेशभर के विभिन्न शहरों में बिंदोरी और गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित कर दीक्षार्थियों की अनुमोदना कर रहे है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को राजधानी जयपुर के श्याम नगर में गोद भराई का कार्यक्रम हुआ।

सुबह 7.15 बजे से विवेक विहार स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ जयकारों के बीच साथ श्याम नगर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तक बिंदोरी निकाली गई। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया बुधवार को आचार्य वर्धमान सागर के सान्निध्य में साधना दीदी इंदौर, नेहा दीदी दिल्ली, दीप्ती दीदी सनावद और पूनम दीदी कोटा की भव्य जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा होगी।

दीक्षा कार्यक्रम से पूर्व श्याम नगर और विवेक विहार सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जयपुर जैन समाज को दीक्षार्थी दीदियों की बिंदोरी और गोद भराई करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर प्रबन्ध कार्यकारिणी द्वारा दीक्षार्थी दीदियों का स्वागत सम्मान और अनुमोदना की गई। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सम्पन्न हुआ। जहां बड़ी संख्या में समाजबंधुओं, श्रद्धालुओ और श्रेष्ठिगणों ने भाग लिया और फल, फूल, मेवा आदि के साथ दीदियों की गोदभराई कर अनुमोदना की।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535