Home Jain News नेमिनाथ ग्रेटर ग्रुप परिवार द्वारा समाज सेवा गतिविधियो में ₹50000 परमार्थिक कार्यों में लगाएं फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष पितृ पुरुष स्वर्गीय श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल की स्मृति में

नेमिनाथ ग्रेटर ग्रुप परिवार द्वारा समाज सेवा गतिविधियो में ₹50000 परमार्थिक कार्यों में लगाएं फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष पितृ पुरुष स्वर्गीय श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल की स्मृति में

0
नेमिनाथ ग्रेटर ग्रुप परिवार द्वारा समाज सेवा गतिविधियो में ₹50000 परमार्थिक कार्यों में लगाएं फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष पितृ पुरुष स्वर्गीय श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल की स्मृति में

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नेमिनाथ ग्रेटर ग्रुप द्वारा फेडरेशन के पित्र पुरुष श्री प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल जी की स्मृति मे आज राज शांति आशियाना वृद्धाश्रम में जीवन यापन हेतु आवश्यक सामग्री भेंट की गई कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि दिगंबर जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी थे। श्री राजकुमार पाटोदी जी ने राज शांति आशियाना के लिए भविष्य में भी यथा संभव सहयोग करने की स्वीकृति दी।

गिरीश पाटोदी जी बताया कि आश्रम में जितने भी वृद्ध हैं उनके लिए यूनिक हॉस्पिटल इंदौर , मालगंज चौराहे पर , निशुल्क इलाज एवं दवाई की व्यवस्था की जाएगी।
ग्रुप अध्यक्ष प्रदीप गंगवाल ने बताया दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नेमिनाथ ग्रेटर एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सदस्य बनाएगा जिसके प्रत्येक सदस्य से प्रति माह सहयोग राशि , एक छोटी राशि , एकत्र कर वृद्धाश्रम को दी जायेगी l यह राशि बुजुर्गों के जीवन-यापन और वृद्धाश्रम के मासिक किराये में सहायक होगी।

इसके प्रमुख संयोजक राजेंद्र सोगानी_ प्रदीप गंगवाल गिरीश पटौदी प्रवीण पाटनी _सहयोगी मुकेश अजमेराराजेशदद्दू ,ओ पी सिंघई , मुकेश उड़ान, अशोक जैन रहेंगे।
ग्रुप सदस्य फोटोग्राफर संजय जी वृद्ध आश्रम में वीडियोग्राफी फोटोग्राफी की जब भी जरूरत पड़े तो अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे।
कार्यक्रम के सूत्रधार राजेन्द्र सोगानी ने सभी दान दाताओं और उपस्थितो का आभार प्रदर्शन किया।

नेमिनाथ ग्रेटर ग्रुप की अन्य समाज सेवा गतिविधियां शिक्षा के क्षेत्र में-
केंद्र. विद्यालय गुवाहाटी में , एक जैन विद्यार्थी की संपूर्ण फीस ₹5660/- परिवार द्वारा जमा कराई गई। ग्रुप द्वारा चंद्र प्रभात शेखर नगर , लाल बाग के सामने , भोजन वितरण , मास्क एवं गर्म जैकेट , उलन कपड़ों का वितरण किया गया। इसी प्रकार फुटपाथ पर बसेरा करने वाले गरीबों को कंबल , गर्म कपड़े वितरण किया गया। इंदौर में

एक जिनालय में ग्रीन नेट भेंट की गई
गवर्नमेंट नेत्रहीन विद्यालय बहु उद्देश्य सेवा ,समिति में अंधो बच्चों का इलाज ग्रुप ग्रुप के द्वारा यूनिक हॉस्पिटल , जवाहर मार्ग , में पिछले 5 वर्षों से निशुल्क किया जा रहा है इन कार्यक्रमो के प्रमुख सहयोगी है गिरीश निर्मला पाटोदी ,प्रदीप राजुल गंगवाल, राजेंद्र सोगानी , प्रवीण डाली पाटनी, ओपी सिंघाई , कमल अनीता गंगवाल , राजेश दद्दू ,अशोक जैन , डॉक्टर समीर , मुकेश अजमेरा ,मुकेश उड़ान ,ललित पाटोदी।


Comments

comments