आँजना में भूगर्भ से भगवान संभवनाथ जी भगवान शांतिनाथ जी के जिनबिम्ब प्राप्त
बागड़ प्रान्त की धर्मनगरी आँजना में आज पुराने मन्दिर की खुदाई में भूगर्भ से 1008 भगवान श्री संभवनाथ जी व 1008 भगवान श्री शांतिनाथ जी के दिव्य जिनबिम्ब प्राप्त हुए |
आँजना में संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्यत्रय मुनि श्री आगमसागर जी, सहजसागर जी, पुनीतसागर जी चातुर्मासरत है |
पूज्य मुनि श्री के सानिध्य में आँजना में नवीन जिनालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
Comments
comments
अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके।
इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं।
आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535