कोटा जैन समाज ने मनाया भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक


कोटा, 26मार्च । ‘आज तो बधाई राजा नाभि के दरबार मे…’ जैसे सुमधुर बधाई एवं भक्ति गीतों के साथ जैन समाज द्वारा भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक महोत्सव भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।
सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के अध्यक्ष विमल जैन नांता ने बताया कि शहर के पचास जिन मन्दिरो में इस युग के प्रथम तीर्थंकर है आदिनाथविभिन्न स्थानों पर सूर्योदय के साथ ही प्रभातफेरियां निकाली गई ।

इस अवसर पर दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ के तत्वावधान में रामपुरा दिगम्बर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । संयोजक राजकुमार शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन मान्यता के अनुसार भगवान आदिनाथ इस युग के प्रथम तीर्थंकर है । उन्ही ने खेती, विद्या, वाणिज्य एवं शिल्प करने की कला लोगो की सिखाई ओर सफलता पूर्वक राज्य संचालन के बाद अपने सभी दायित्वों से मुक्त हो जैनेश्वरी दीक्षा धारण की ओर मोक्ष को प्राप्त किया। उन्ही आदि विधाता आदिनाथ भगवान के जन्म दिवस किसी महोत्सव से कम नहीं। उसी भावना के साथ रामपुरा समाज द्वारा इस महोत्सव को भव्य बनाते हुए भगवान के जन्मकल्याणक की शोभायात्रा निकाली गई जिसमे पाठशाला के नन्हे नन्हे बच्चों के साथ महिला दिव्य घोष, व इन्द्रो की बग्गिया विशेष आकर्षण रहीं, श्रावको द्वारा स्वयं भगवान का रथ खिंचा गया ।

सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के महामंत्री विनोद जैन टोरडी, कार्याध्यक्ष प्रकाश बज, यात्रा संघ अध्यक्ष चेतन जी रामगढ़, पदम जी टोंग्या, प्रदीप जैन लाइट, व्यापार संघ अध्यक्ष क्रांति जैन सहित विभिन्न श्रेष्ठिजनों ने शोभायात्रा में भाग लिया । शोभायात्रा पांचों जिनमंदिरों की परिक्रमा करते हुए पुनः बड़ा मंदिर पहुँची जंहा भगवान का जन्माभिषेक किया गया। जिसके पश्चात सभी समाज जनों ने सामूहिक वात्सल्य भोज किया ।

सांयकाल ताराचंद जी जैन मंदिर में संगीतमय भक्तामर पाठ के साथ बधाई गाई गई ।

— राकेश जैन ‘चपलमन’


Comments

comments