Home Jain News महिलाओं ने बैंड बजा कर किया मुनि श्री आदित्य सागर जी ससंघ का अभिवादन

महिलाओं ने बैंड बजा कर किया मुनि श्री आदित्य सागर जी ससंघ का अभिवादन

0
महिलाओं ने बैंड बजा कर किया मुनि श्री आदित्य सागर जी ससंघ का अभिवादन

इंदौर। चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के श्रुत संवेगी एवं बहु भाषा विद शिष्य मुनि श्री आदित्य सागर जी, इंदौर नगर गौरव मुनिश्री अप्रमितसागरजी एवं मुनिश्री सहज सागर जी ने रविवार शाम दिगंबर जैन समाज छत्रपति नगर के आमंत्रण आग्रह पर कालानी नगर से पद बिहार करते हुए मिनी बुंदेलखंड के रूप में चर्चित छत्रपति नगर में मंगल प्रवेश किया।

कालानी नगर से छत्रपति नगर के मार्ग में जगह जगह मुनि श्री का पाद प्रक्षालन कर मुनि संघ की आरती उतारी गई एवं मुनि संघ के अग्रसेन नगर चौराहे पहुंचने पर छत्रपति नगर दिगंबर जैन समाज, जिनालय ट्रस्ट के पदाधिकारी, एवं छत्रपति नगर अग्रसेन नगर व महावीर बाग के महिला मंडल, महिला परिषद, बहु मंडल ने श्रीमती समता सोधिया, सुषमा जैन, और मीना जैन के नेतृत्व में संयुक्त रूप से मंगल कलश लेकर और महिला बैंड बजाते हुए मुनि संघ की अगवानी की एवं यहां से शोभा यात्रा के रूप में मुनि संघ को दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर ले जाया गया वहां पहुंचने पर जिनालय ट्रस्ट एवं समाज के गणमान्य लोगों ने मुनि संघ का पाद प्रक्षालन कर अगवानी की। इस अवसर पर। डॉक्टर जैनेंद्र जैन, राजेंद्र जैन, दिलीप जैन,डी एल जैन, राजेश जैन दद्दू, नीलेश जैन टैलेंट, कमल जैन हीरालाल शाह और अरविंद सोधिया डॉक्टर धीरेंद्र जैन उपस्थित थे।

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments