जैन मुनि से आशीर्वाद लेने आया बंदर, गोद में बैठ केला खाया और चला गया

Monkey and Muni Viharsh Sagar
Monkey Eating banana from Muni Viharsh Sagar Ji

ग्वालियर की यात्रा पर आये जैन मुनि विहर्ष सागर जी महाराज एक श्रावक के यहां आहार लेने के बाद आसन पर बैठे थे। उसी दौरान अचानक एक बंदर आया और मुनिश्री की गोद में बैठ गया। उपस्थित लोग बंदर को मुनिश्री की गोद में बैठा देख डर गये क्योंकि यहां रहने वाले बंदर अक्सर लोगों को काट लेते हैं किंत सभी श्रद्धालु यह देखकर भौचक्के रह गये कि बंदर मुनिश्री की गोद में वगैर कोई हरकत किये बहुत ही शांत भाव से बैठा रहा। मुनिश्री ने उस बंदर के ऊपर प्यार से अपना हाथ फेरा और उसे अपने हाथों से केला भी खिलाया। उसके बाद मुनिश्री ने  आशीर्वाद लिया, उसके बाद ही बंदर वहां से हटा। यह घटना पूरे ग्वालियर में चर्चा का विषय बनी रही।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।