मुनिसुब्रतनाथ के जन्म कल्याणक पर महिलाओं ने बजाया बैंड।


राजस्थान के कैशोराव पाटन स्थित जैन मंदिर में जैन धर्म के 20वें तीर्थकर मुनिसुब्रतनाथ जी मूल नायक प्रतिमा विराजमान है। उनके जन्म कल्याणक के अवसर पर भव्य मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रात: से ही जयंती महोत्सव पर अतिशय क्षेत्र में धार्मिक आयोजन शुरू हो गये थे और दोपहर तक चलते रहे। इसके बाद भगवान सुब्रतनाथ जी का अभिषेक किया गया  और इसके पश्चात स्वर्ण पालकी में भगवान की शोभायात्रा निकाली गयी, जो नगर के विभिन्न मागरे पर होती हुई अतिशय क्षेत्र स्थित मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में बारां बूंदी से आया महिलाओं का बैंड रहा। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। अतिशय क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष बिरधीचंद छाबड़ा, पूर्व चेहरमैन महावीर प्रसाद जैन, राजेंद्र पाटनी, पूर्व वाइस चेयरमैन पारस जैन, मेला संयोजक विास लुहाड़िया, सहसंयोजक मनोज गंगवाल सहित समाज के काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।


Comments

comments