चातुर्मास में नगर की 48 जगहों पर 250 संतों का मिलेगा सानिध्य

Chaturmas in Indore City

इंदौर नगर के जैन समाज का सौभाग्य कहें या उनकी श्रद्धा-भक्ति कहें क्योंकि इस वर्ष 48 स्थानों पर 250 जैन संतों का चातुर्मास होने जा रहा है। चातुर्मास के दौरान प्रवचन, आराधना, पयरुषण, संवत्सरी, ज्ञान पंचमी, महावीर निर्वाण उत्सव जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए समाज तन-मत से तैयारियों में जुट गया है। अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन महासंघ के सचिव योगेंद्र सांड ने बताया कि स्थानकवासी संप्रदाय के 12, तपागच्छ के 15 और खरतगच्छ के 2 स्थानों पर चातुर्मास करने वाले संतों का कार्यक्रम तय हो चुका है। इसके अलावा कुछ और साधु-संतों के चातुर्मास की घोषणा अंतिम समय पर की जाएगी। श्वेताम्बर जैन समाज के चातुर्मास की शुरूआत 17 और 18 जुलाई को होगी। दिगम्बर जैन समाज संगठन के संयोजन इंद्रकुमार सेठी ने बताया कि चातुर्मास कलश स्थापना 18 से 24 जुलाई तक की जाएगी। करीब छह आचार्य और मुनि नगर में चातुर्मास करेंगे। चातुर्मास के दौरान नगर में आचार्य, साधु, साध्वियों के दर्शन का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा।

श्वेतांबर जैन समाज: यहां मिलेगा सान्निध्य स्थानकवासी संप्रदाय

– महावीर भवन इमली बाजार में श्रमणसंघीय मंत्री आशीषमुनि (ठाणा 3)

– महावीर पौषधशाला राजमोहल्ला में महेंद्रमुनि और प्रवर्तक प्रकाशमुनि (ठाणा 2)

– अणु स्वाध्याय भवन स्कीम 71 में धर्मेंद्रमुनि (ठाणा 4)

– जैन स्थानक द्वारकापुरी में चेतनमुनि (ठाणा 2)

– भक्त प्रहलाद नगर एमओजी लाइन में आर्यचेतनजी व आर्यदर्शीजी

– जैन साधना भवन स्कीम 71 में महासती सुभाष (ठाणा 3)

– पोरवाल भवन जंगमपुरा में महासती बसंतकंुवर (ठाणा 6)

– शांतिनाथ भवन क्लर्क कॉलोनी में महासती मधुकुंवर (ठाणा 3)

– जैन स्थानक राजमोहल्ला में महासती लज्जावती

– जैन भवन स्नेहलतागंज में महासती चंपा (ठाणा 4)

– सुधर्म जैन स्थानक ग्रीन पार्क में महासती प्रेरणा

– राधा स्थानक आड़ा बाजार में महासती रमणिककुंवर

तपागच्छ संप्रदाय

– रेसकोर्स रोड पर आचार्य जिनचंद्रसागर व आचार्य हेमचंद्रसागरजी (ठाणा 12)

– पीपली बाजार उपाश्रय में मेघचंद्रसागर व मुनि चंद्रसागर (ठाणा 3)

– गुमाश्ता नगर में मुनि वैभवरत्नविजय (ठाणा 3)

– तिलक नगर में प्रसन्नाचंद्रसागर (ठाणा 4)

– महेश नगर में साध्वी सौम्ययशाश्री (ठाणा 4)

– पीपली बाजार में साध्वी अर्पिताश्री (ठाणा 3)

– रतनबाग में साध्वी कुसुमश्री (ठाणा 2)

– रेसकोर्स रोड पर शिलरेखाश्रीजी (ठाणा 8)

– विजय नगर में साध्वी सुचिताश्री ( ठाणा 3)

– अंजनी नगर में साध्वी प्रीतिधराश्री (ठाणा 2)

– गुमाश्ता नगर में साध्वी दमिताश्री (ठाणा 5)

– वल्लभ नगर में साध्वी मेघवर्षाश्री (ठाणा 6)

– पीपली बाजार उपाश्रय में साध्वी अनंतगुणाश्री (ठाणा 6)

– शांतिनगर में साध्वी रत्नरेखाश्री (ठाणा 8)

– जानकी नगर में साध्वी धैर्यनिधिश्री (ठाणा 4)

खरतरगच्छ संप्रदाय

– रामबाग दादावाड़ी में महत्तरा विनीताश्री (ठाणा 2)

– महावीरबाग एरोड्रम में संघमित्राश्रीजी (ठाणा 3)

दिगंबर जैन समाज

– जैन कॉलोनी में मुनि विशेष सागर और विप्रणत सागर

– सुदामा नगर में आचार्य प्रसन्नाऋषि

– पार्श्वनाथ एरोड्रम रोड पर आचार्य शिवसागर

– संभावित: आचार्य कुमुदनंद, उदारसागर और आदर्शमति माता


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535