Home Jain News णमोकार पाठ और पारितोषिक वितरण कर जन्मदिन मनाया

णमोकार पाठ और पारितोषिक वितरण कर जन्मदिन मनाया

0
णमोकार पाठ और पारितोषिक वितरण कर जन्मदिन मनाया

सकल जैन समाज कामां के प्रवक्ता डी के जैन मित्तल ने बताया कि णमोकार आराधना मंडल एवं जैन समाज कामां द्वारा दोपहर 1:35 से सांय 7:35 तक णमोकार पाठ का आयोजन किया गया उसके बाद आरती की गई। कामां जैन समाज अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन लहसरिया, कैलाश जैन, संजय जैन बौलखेडिया ने निक्की जैन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। तो मुनेश जैन व्यवस्थापक पाठशाला ने बच्चों को पाठशाला से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। अंत में लक्ष्य जैन के द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को पारितोषिक वितरण किये गये।


Comments

comments