पावापुरी जी में निर्वाण लाडू चढ़ाने का सुनहरा अवसर।


बिहार के पावापुरी जी में धूमधाम के साथ मनाये जा रहे भगवान महावीर स्वामी का 2543 वां निर्वाण महोत्सव के शुभ अवसर पर जैन धर्मानुरागी निर्वाण लाडू चढ़ाने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त कर पुण्य लाभ ले सकते है।
श्री बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी ने जैन धर्मानुरागीयो को सौभाग्य प्राप्त करने का अवसर निकाला है जो श्रद्धालु भगवान महावीर के निर्वाण भूमि पावापुरी जी (बिहार) पहुँचकर निर्वाण लाडू नही चढ़ा सकते या आने में असमर्थ (समय का आभाव) हो तो वो अपने नाम से निर्वाण लाडू पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र के जलमंदिर में भगवान महावीर के चरण कमल पर घर बैठे ही चढ़ा सकते है।

इस हेतु कमिटी ने प्रति लाडू 5100/- रू0 न्योछावर राशि के रूप में रखा है,
और ये भी एक मौका है कि आप फोन पर प्रथम निर्वाण लाडू, द्वितीय निर्वाण लाडू और तृतीय निर्वाण लाडू की बोली ले सकते है।

क्षेत्र प्रबंधक अरूण कुमार जैन एवं संदीप जैन ने बताया गया कि कोई भी जैन श्रद्धालु क्षेत्र के बैंक अकाउंट न0 मे राशि जमा कराकर यह सौभाग्य प्राप्त कर सकते है और राशि जमा करने के बाद क्षेत्र के संपर्क न0 पर सूचना अवश्य दे , साथ ही पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र के रजिस्टर में अपना नाम , पूरा पता लिखवा दे ताकि रकम की रसीद आप तक पहुँच जाए ।

फ़ोन द्वारा निर्वाण लाडू चढाने का अवसर प्राप्त करने वाले का नाम पावापुरी जी क्षेत्र के मंच पर घोषणा की जायेगी।
श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पावापुरी A/C No.- 2942000100000026
पंजाब नैशनल बैंक
IFSC Code – PUNB0294200
===============
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करे ?
क्षेत्र प्रबंधक – 9006561904, 9931228733, 9934054921
प्रवीण जैन


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535