कोरबा, बुधवारी बाजार के जैन मन्दिर में आचार्य विनिश्चल सागर, विभास्वर सागर , विभद्र सागर एवं अकलंक सागर जी महाराज के पावन सानिधनय में मंगलवार को वेदी प्रतिष्ठा एवं कलशारोहण महोत्सव की शुरूआत हुई। पहले दिन प्रात: भगवान का अभिषेक किया गया तत्पश्चात विधि-विधान से पूजन कर घटयात्रा निकाली गयी।
घटयात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने आचार्यश्री के प्रवचनों का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए। बुधवार को प्रात: अभिषेक पूजन के साथ ही कलशाशुद्धि के बाद सायं 06.30 बजे प्रवचन हुए एवं आज गुरूवार को कलशारोहण किया गया जाएगा।
Comments
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535