खुदाई के दौरन एक के बाद एक कर निकली 11 प्रतिमाएं


डूंगरपुर नगर से सटे सुरपुर गांव में स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के समीप हुई खुदाई में बड़ी संख्या में जैन तीर्थकरों की प्रतिमाएं निकलने पर बड़ी संख्या में जैन धर्मावलम्बी मौके पर एकत्रित हो गये। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम मंदिर के पानी की निकासी को लेकर मंदिर के बाहर पाइप लगाने के लिए खुदाई शुरु की गई। इस दौरान एक प्रतिमा दिखाई दी।

इसके बाद मंदिर से जुड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। धीरे-धीरे मिटटी हटाकर प्रतिमा को बाहर निकाला गया। खुदाई जारी रखने पर और भी प्रतिमाएं निकलीती रही। अंधेरा होने की वजह से खुदाई बंद कर दी गई। अगले दिन प्रात: खुदाई फिर शुरु की गई और एक के बाद एक करके 10 मूर्तियां निकली। निकली मूर्तियों में 2 सफेद संगमरमर तथा शेष पारवा पत्थर से निर्मित हैं। निकली मूर्तियों में सभी 24 तीर्थकरों की आकृतियां उकरी हुई हैं। अभी फिलहाल सभी मूर्तियों को मंदिर परिसर में ही रखा गया है और लोग लगातार दर्शनों हेतु पूछ रहे हैं।


Comments

comments