श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं से 76 लाख 30 हजार की ठगी 


इंदौर। जैन तीर्थयात्रा आर्गनाइज कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का केस सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले देपालपुर  निवासी अंकुश जैन सहित 13 अन्य लोग पुलिस के पास पहुंचे और बताया कि परदेशीपुरा कार्यालय के पते पर किसी ने ऑन लाइन जैन तीर्थक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी यात्रा के लिए जानकारी भेजी थी।

अंकुश सहित अन्य लोगों ने यात्रा के लिए दिये गये नम्बर पर बात कर ऑनलाइन पैसा जमा करवा दिया था, जब इन लोगों ने इसी नम्बर पर दोबारा सम्पर्क किया तो  उक्त नम्बर बंद हो गया तथा तीर्थयात्रा भी नहीं करवायी। इसके बाद पीड़ित लोगों ने 14 लोगों के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज करवाया। क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर उक्त मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर और बैंक खातों का विवरण ले लिया गया है और जल्द उक्त धोखाधड़ी में लिप्त आरोपियोंको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535