भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम


जयपुर। परम पूज्य भारत गौरव आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर पुलक जन चेतना एवं महिला जागृति मंच के तत्वावधान में धार्मिक मंत्री अनीता बड़जात्या के निवास महारानी फार्म दुर्गापुरा में 28 मार्च दोपहर 2:00 से भक्तामर पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कार्यक्रम एवं भगवान महावीर का पालना झुलाने का कार्यक्रम आनंद पूर्वक संपन्न हुए।

इस अवसर पर पुलक जन चेतना मंच की संगीता बाकलीवाल, प्रमिला बड़जात्या, गुड्डी पाटनी, मंजू वैद, ज्योति जैन, राज लुहाडिया, मंजू गंगवाल, रमा जैन, कांता जैन, रेखा पापड़ीवाल , सरोज काला, विमला जैन, सुनीला बाकलीवाल राखी पाटनी, उषा लुहाडिया आदि अनेकों पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत्साह पूर्वक उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढाई।
राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान महावीर के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न धार्मिक आयोजन अपनी अपनी संस्थाओं में जरूर कराने चाहिए।

इस अवसर पर भगवान महावीर पर आधारित भजन, नृत्य हुए एवं गेम भी खिलाए गए। अन्त में धार्मिक मंत्री अनिता बड़जात्या ने सभी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर सभी अपने-अपने संस्थाओं में धार्मिक कार्यक्रम करवायें।

— बीना टोंग्या


Comments

comments