Trilok Tirth Dham: बड़ागांव जैन मंदिर परिसर में आधार कार्ड दिखने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।


जैन तीर्थक्षेत्र बड़ागांव में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अब आधार कार्ड दिखाने केाद ही मंदिर परिसर में प्रवेश मिलेगा। मंदिर समिति का कहना है कि बड़ागांव में विश्व की अनूठी कीर्ति जैन धर्म स्थल त्रिलोकतीर्थधाम जैन मंदिर समेत अनेक जैन मंदिर हैं।

मंदिर में देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालुगण यहां दर्शक हेतु आते हैं, जिनके मंदिर परिसर में प्रवेश पर कोई रोक-टोक नहीं थी किंतु अब बिना आधार दिखाये प्रवेश नहीं मिलेगा। त्रिलोकतीर्थ धाम के प्रबंधक त्रिलोक चंद्र जैन ने बताया कि अभी तक जैन मंदिर परिसर में सभी धर्म के लोगों को प्रवेश दिया जाता था लेकिन अब सुरक्षा की दृष्टि से अब मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्व अपना आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535