कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल बिहार सरकार द्वारा


कुंडलपुर( बिहार)। भगवान महावीर की जन्म भूमि कुंडलपुर नालंदा बिहार में 2623 वें भगवान महावीर जयंती( जन्म कल्याणक) महा महोत्सव के पुनीत पावन अवसर पर देश की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा व आशीर्वाद से, प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका रत्न श्री चन्दनामती माताजी के मार्गदर्शन, कर्मयोगी, पीठाधीश स्वस्ति श्री रवींद्र कीर्ति स्वामी जी के सानिध्य में, कुंडलपुर महोत्सव के उद्घाटन कर्ता व मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेन्द्र जी विश्वनाथ आर्लेकर राज्यपाल बिहार , सरकार के मुख्य आतिथ्य में, प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन हस्तिनापुर के कुशल संचालन में चैत्र शुक्ल त्रयोदशी 21 अप्रैल 2024 रविवार को नंद्यावर्त महल, कुंडलपुर ( बिहार) में कुंडलपुर महोत्सव, महामस्तिकाभिषेक , विशाल रथ यात्रा का आयोजन रखा गया है।

युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन जम्बूद्वीप , हस्तिनापुर ने अवगत कराया की पूज्य गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने इस महा महोत्सव का आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान महावीर ने मुख्य रूप से जियो और जीने दो का उपदेश दिया, भगवान महावीर स्वामी ने अहिंसा, सदाचार , सत्य ,अचौर्य,अपरिग्रह आदि सिद्धांतों पर मुख्य रूप से उपदेश दिया, पूज्य माता जी ने कहा कि भगवान महावीर जन — जन के थे, भगवान महावीर के अहिंसा आदि सिद्धांत जैनियों के लिए नहीं ,संपूर्ण प्राणी मात्र के लिए नहीं ,संपूर्ण विश्व के लिए हैं।

युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि समिति द्वारा महोत्सव में पहुंचने वाले यात्रियों को कुण्डलपुर, बिहार के आस पास तीर्थक्षेत्रों के दर्शन कराये जायेगें ।

इस महामहोत्सव में जयपुर से अपनी टीम के साथ युवा परिषद् राजस्थान प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप जैन एवं संपूर्ण देश के विभिन्न प्रांतो से यात्री पहुंच रहे हैं । उदयभान जैन ने बताया कि 21 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे झंडारोहण , 6:30 बजे विशाल रथ यात्रा, 7:30 बजे से महामस्तकाभिषेक प्रारंभ मध्यान्ह 3:00 बजे तक , 6:30 बजे कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन , रात्रि में बिहार सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कुंडलपुर महोत्सव मनाया जाएगा , इस अवसर पर प्रथम कलश व शांति धारा श्रीमती सरोज जैन मंगल पांडे नगर ,मेरठ , पंचामृत अभिषेक श्रीमती रेणु रजनीश जैन परिवार झिलमिल कॉलोनी , दिल्ली द्वारा किए जाएंगे,कार्यक्रम सहयोगी श्रेयांस जैन आरा ( बिहार )होंगे।
महोत्सव समिति ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को पहुंचने का आह्वान किया है।

— उदयभान जैन


Comments

comments