पावापुरी महोत्सव अहिंसक दिवस में घोषित


बिहार स्थित नालंदा जिले के पावापुरी जी में भगवान महावीर के 2543 वां निर्वाण महोत्सव के अवसर पर होने वाले विशाल तीन दिवसीय पावापुरी महोत्सव के दौरान नालंदा जिला प्रशासन ने ऐलान किया है कि पावापुरी क्षेत्र तीन दिनो तक अहिंसक क्षेत्र बना रहेगा ।
इस महोत्सव के दौरान आसपास के क्षेत्रों मे जीवों की हत्या नही होगी।
जैन प्रबंधन समिति की मांग थी कि जैन धर्म के उपदेश “अहिंसा परमो धर्म” एवं “जीयो और जीने दो” का पालन करते हुए भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के दौरान इस क्षेत्र में जीव हत्या ना हो , सभी बूचड़खाने-कत्लखाने बंद हो ।
तो जिला प्रशासन जैन धर्म के उपदेश को ध्यान में रखते हुए पावापुरी जी क्षेत्र को तीन दिनों तक (17-19) अहिंसक क्षेत्र में घोषित किया है। पावापुरी महोत्सव निरामिष दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
जिसको लेकर स्थानीय जैन समाज मे हर्ष की लहर है।

  • प्रवीण जैन

Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535