विदिशा में चोरी गईं बेशकीमती जैन प्रतिमाओं के न मिलने से समाज आक्रोशित


विदिशा के गंजबासौदा जैन मंदिर में चोरी गई जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएं एवं दान पेटियों का अभी तक खुलासा नहीं होने पर सकल जैन समाज ने पुलिस की कार्यपण्राली पर गहरा रोष ब्यक्त किया है। पिछले दिनों बेशकीमती प्रतिमाएं एवं दान पेटियों की चोरी के बाद पहले भी समाज अपनी नाराजगी जता कर तहसीलदार को ज्ञापन दे चुका है किंतु अभी तक कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं  आ पाने से जैन समाज का आक्रोश पुलिस-प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा है।

समाज के अध्यक्ष राकेश सिंघई ने बताया कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी प्रतिमाओं का बरामदी न हो पाने के कारण जल्द ही जैन समाज के लोग जिला जैन समाज के आह्वान पर विदिशा में आयोजित भूख हड़ताल पर बैठेंगे। बैठक में जैन समाज के अध्यक्ष राकेश सिंघई, वैश्य समाज के अध्यक्ष अरुण जैन, अजय कठेरिया, बजरंग दल के संयोजक शरद श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंघई, विनय चौधरी, ताराचंद्र कठेरिया, आशीष सहेले, विमल जैन, अनिल जैन, विजय जैन आदि लोग मौजूद थे।


Comments

comments