जैन मंदिर से अष्टधातु की 7 मूर्तियां चोरी


उदयपुर के हिरणमगरी के सवीना क्षेत्रांतर्गत श्री दिगम्बर जैन मंदिर से मंगलवार को चोरों द्वारा सात अष्टधातु की जैन मूर्तियों की चोरी की घटना का अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक सवीना जैन मंदिर में लोहे की गिल्र तोड़कर चोर अंदर घुसे और अष्टधातु की सात मूर्तियों को चुरा ले गये।

इसके बाद चोर पास ही के अंबामाता मंदिर में भी सेंध लगाने की कोशिश में थे किंतु वहां से दानपेटी ही उठाकर ले जा पाए। सुबह जब लोगों को चोरी की घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज की। चोरी की घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस से जल्द चोरों को पकड़े जाने की मांग की।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।