भगवान महावीर के 524वें वर्ष उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित


रोहतक के सराय मौहल्ला स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर का 524वां वर्ष उत्सव श्री दिगम्बर जैन समिति के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। प्रात:कालीन मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं उद्योगपति राजेश जैन एवं उनकी पत्नी संध्या जैन ने धर्मध्वजा दिखाकर कलश यात्रा की शुरूआत की। कलश यात्रा में बड़े, बुजुगरे, महिलाओं समेत बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कलश यात्रा मौहल्ला सराय के श्री दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू होकर झज्जर रोड, रेलवे रोड, भिवानी स्टेंड होते हुए वापस श्री दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची। यहां पहुंचकी खुरई के बाल ब्रह्मचारी नितिन भैया ने मूल नायक भगवान महावीर का जलाभिषेक और शांतिधारा 108 कलशों से सम्पन्न करावाई।

इसके बाद मंदिर में नित्य नियम-पूजा, भगवान पाश्र्वनाथ पूजन, भगवान महावीर स्वामी पूजन एवं विधान अष्टद्रव्य से बना महाअर्घ अर्पित किया गया। पूजा-विधान के बीच-बीच में ऋषि जैन एंड पार्टी के कलाकारों ने संगीतमय धार्मिक भजनों से श्रद्धालुओं को झूलने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कलाकारों ने महावीर भगवान के जीवन पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसने सबका मन मोह लिया। इस दौरान 21 दीपकों के साथ संगीतमय महाआरती भी की गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को मनके की माला, बैज, पटका एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं ने गरमा-गरम भोजन का स्वाद लिया। कार्यक्रम में शैलेश जैन, राकेश जैन, राजेश जैन, राजीव जैन, सौरभ जैन, विकास दलाल, पीयूष जैन, नवीन जैन नीटू, अनिल लोहिया, गौतम जैन, बलजीत राय जैन, प्रभात जैन, सतीश जैन, अनिल जैन, प्रदीप जैन, शोभा जैन, अरु ण जैन, सुरेंद्र जैन मौजूद थे।


Comments

comments