आचार्य पुलक सागर जी महाराज की सेवा करने मास्क-रुमाल बांधकर पहुंचे भक्त


बांसवाड़ा। शहर के महालक्ष्मी चौकर पर स्थित वासुपूज्य जैन मंदिर में बिराजित आचार्य पुलक सागरजी महाराज  इन दिनों विराजीत हैं। जहां हर रोज शाम को उनके भक्त उनकी सेवा के लिए जाते हैं। गुरुवार को उनकी सेवा के लिए पहुंचे सभी समाजजन या तो मास्क पहने हुए थे या रुमाल बांध रखा था। इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को और आचार्य को बचाने के लिए जैन समाजजनों ने यह पहल की है। वहीं उनके कक्ष के बाहर समाज की ओर से एक बोर्ड भी लगाया है कि भक्त आचार्यजी के दर्शन दूर से करने की अपील की थी।

 

— अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535