छोटा बाजार के नवनिर्मित पार्श्वनाथ भवन का उद्घाटन समारोह आचार्यश्री श्रुतसागर महाराज के सानिध्य में संपन्न


छोटा बाजार, शाहदरा के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के नव-निर्मिंत श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ भवन का निर्माणकार्य श्वेतपिच्छाचार्य सिद्धांत चक्रवर्ती परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यानंद जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद से पूर्ण होने पर भगवान पार्श्वनाथ भवन एवं श्री पार्श्वनाथ जैन धर्मार्थ औषधालय सहित फिजयोथैरेपी केंद्र का उद्घाटन प. पू. आचार्यश्री 108 श्रुतसागर जी मुनिराज एवं परम पूज्य मुनि श्री 108 अनुमानसागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में दिनांक 27 नवम्बर को सम्पन्न हुआ।

दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन में दिनांक 26 नवम्बर को प्रात: शांति विधान से पूर्व शांतिधारा करने का सौभाग्य पराग जैन एवं अमित जैन को प्राप्त हुआ। उसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ पंकज जैन एवं नीरज जैन द्वारा झंडारोहण करके किया गया।

तत्पश्चात नवनिर्मिंत श्री 108 भगवान पार्श्वनाथ भवन में शांति विधान पं.टीकमचंद्र जैन के निर्देशन तथा प्रदीप जैन (सागर) की मधुर भक्ति लहरियों के बीच पूरे भक्तिपूर्ण माहौल में पूर्ण हुआ। दिनांक 27 नवम्बर को प्रात: 09.00 बजे मंगलाचरण, भगवान पार्श्वनाथ, भगवान महावीर और आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के चित्र का अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, पाद-पक्षालन, पूजन, शास्त्र भेंट आदि के बाद आचार्यश्री श्रुत सागर जी महाराज के ओजस्वी प्रवचन हुए।

इसके बाद प्रधान श्री उमेश चंद्र जैन, मंत्री श्री राकेश जैन, संयोजक श्री रमेश चन्द जैन, स्वागताध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार जैन, उपमंत्री श्री पंकज जैन व कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने नवनिर्मित भवन उद्घाटनकर्ता सहित भवन के निर्माण में सहयोगी दानदातारों का स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात पधारे धर्माम्बलंबियों के लिए वात्सल्य भोजन की व्यवस्था कार्यकारिणी श्री जैन समाज (पं.) शाहदरा की ओर से की गयी गई ।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535