राजनीति के साथ समाजसेवा मे सक्रिय सहभागिता के लिए दीपेश पाटनी सम्मानित


जहाजपुर। जैन युवा सम्मेलन स्वस्तिधाम जहाजपुर में आहूत किया। यह सम्मेलन आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज सानिध्य व स्वस्तिभूषण माताजी के पावन सानिध्य मे हुआ। इस सम्मेलन में भारत वर्ष की 23 युवा प्रतिभा का सम्मान किया गया। इसके अंतर्गत गुना नगर के पार्षद श्री दीपेश पाटनी को युवा रत्न देकर अभिनंदन देकर उनका सम्मान किया गया। दीपेश  जैन समाज के सबसे उम्र के युवा पार्षद है वह राजनीति के साथ समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करते है उनके द्वारा उनकी टीम द्वारा बरखेड़ा अतिशय क्षेत्र का जीर्णोद्धार भी किया गया है।

श्री दीपेश व्यवहार कुशलता के धनी है। वह परोपकार के कार्य में सदा सक्रिय रहते है। साथ ही गुना नगर मे हर एक चोराहा पर राष्ट्र गान का आयोजन कर राष्ट्र भक्ति की भावना जगायी इस हेतु आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज व स्वस्तिभूषण माताजी की उपस्तिथि मे उन्हे यह बहुमान दिया गया। निश्चित रूप से ऐसे युवाओ की समाज को आज महती आवश्यकता है जो भौतिकता की चकाचौंध में राजनीति के साथ धर्म और राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत प्रोत है।

 

— अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।