पारसनाथ पर्वत पर सफलता पूर्वक हुई हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैडिंग


जैन धर्म के  24 तीर्थकरों में 20 तीर्थकरों का मोक्ष स्थान श्री सम्मेद शिखर जी (पारसनाथ) पर्वत पर स्थित डाक बंगला पर नवनिर्मित हेलीपैड पर ट्रायल लैडिंग की शुरूआत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफलता पूर्ण कराई गई। लैडिंग के पूर्व नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मददेनजर पूरे पारसनाथ पर्वत के आसपास उनके गुप्त ठिकानों की टोल के साथ ही पूरे क्षेत्र में हवाई सव्रेक्षण किय गया। श्री सम्मेद शिखर वि के मानचित्र में अपनी अलग पहचान दिलाने  तथा पारसनाथ को नक्सलमुक्त करने के उददेश्य से सरकार द्वारा पारसनाथ पर्वत में लंबे समय से चलाए जा रहे आपरेशन हिल विजय के तहत बुधवार को नवनिर्मित हेलीपैड में ट्रायल लैडिंग पूर्ण की गई। बुधवार प्रात:काल पुलिस प्रशासन का काफिला पारसनाथ पर्वत की ओर कूच कर गया। पर्वत पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया  था। हेलीकॉप्टर लगभग अप. 12.00 बजे पारसनाथ पर्वत का चक्कर लगाने के बाद पर्वत पर ही बने हेलीपैड पर सफलतापूर्वक उतरा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535