51 फुट ऊंचे मान स्तंभ पर 12 प्रतिमाएं स्थापना के साथ 4 दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न


सिहौनियां जैन तीर्थ क्षेत्र में पिछले चार दिनों से चल रहा महोत्सव भगवान शांतिनाथ, अरहनाथ एवं कुंथनाथ की चार-चार प्रतिमाएं विराजमान/स्थापित होने के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय संत आचार्य ज्ञान सागर जी के पावन सानिध्य एवं पंडित महेश शास्त्री एवं संजय शास्त्री के दिशा-निर्देशन में उक्त सभी प्रतिमाएं 51 फुट ऊंचे मान स्तम्भ पर विधि-विधान से विराजमान की गई। इस अवसर पर मंदिर जी के शिखर पर स्वर्ण कलाशारोहण का कार्यक्रम भी हुआ। इस दौरान नियाभिषेक, जिनेंद्र भगवान की पूजा-अर्चना, वेदी संस्कार एवं अंकलीकरण की क्रियाएं सम्पन्न की गई। इसके बाद याग मंडल विधान का आयोजन हुआ। इस दौरान इस धार्मिक समारोह में भक्ति लाभ लेने काफी दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आना-जाना बना रहा, जिसमें अंबाह-पोरसा के अलावा ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, गुना, दिल्ली, आगरा, धौलपुर, अजमेर सहित अन्य शहरों से श्रद्धालुगण सिहौनियां तीर्थ क्षेत्र पधारे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535