महामहिम राष्ट्रपति कल करेंगे गोमटेश्वर बाहुबली महामस्तकाभिषेक का उदघाटन


17 से 25 तक होगा भव्य महामस्तकाभिषेक, पहुचेंगे लाखों श्रद्धालु, 300 से अधिक जैन संत पहुँचे श्रवणबेलगोला

7 फरवरी 2018 को देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्रवणबेलगोला में 12 वर्ष बाद होने वाले ऐतिहासिक भगवान गोम्टेश बाहुबली भगवान के महामस्तकाभिषेक के विशाल आयोजन का उद्घाटन अपने कर कमलों से करेंगे ।उल्लेखनीय है कि श्रवणबेलगोला में  17 से 26 फरवरी तक  गोम्टेश बाहुबली भगवान की एक ही पत्थर पर निर्मित  58 फोटो ऊंची विशाल प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक किया जाएगा। यह आयोजन जैन समुदाय का महाकुंभ माना जाता है। महामस्तकाभिषेक के दौरान देश के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी , के भी उक्त आयोजन में पहुंचने की प्रबल संभावना है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री, राज्यपाल भी इस गौरवशाली आयोजन के साक्षी बनेंगे। लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाव देखने योग्य होगा। दिगम्बर जैन समुदाय के 300 से अधिक साधु-संत भी देश के विभिन्न स्थानों से हजारों किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए श्रवणबेलगोला पहुँच चुके हैं।

-डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535