Home Jain News धर्मनगरी आरा (बिहार) में होने जा रहा है श्रवणवेलगोला बाहुबली की प्रतिकृति भगवान बाहुबली स्वामी का महामस्तकाभिषेक।

धर्मनगरी आरा (बिहार) में होने जा रहा है श्रवणवेलगोला बाहुबली की प्रतिकृति भगवान बाहुबली स्वामी का महामस्तकाभिषेक।

0
धर्मनगरी आरा (बिहार) में होने जा रहा है श्रवणवेलगोला बाहुबली की प्रतिकृति भगवान बाहुबली स्वामी का महामस्तकाभिषेक।

धर्मनगरी आरा (बिहार) में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की विश्राम स्थली श्री जैन बाला विश्राम , धर्मकुंज,धनुपरा (आरा) , जिला- भोजपुर में कर्नाटक श्रवणवेलगोल गोमटेश्वर बाहुबली स्वामी की प्रतिकृति 14 फुट ऊँची भगवान बाहुबली स्वामी का लघुपंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।

प्रत्येक बारह वर्षो में होने वाले इस भव्य आयोजन की श्रृंखला में आगामी 17 से 18 फरवरी 2018 को श्री दिंगबर जैन मंदिर ( श्री जैन बाला विश्राम) में बहुत ही धूमधाम के साथ बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव मनाया जाएगा।

आकर्षण का केंद्र है भगवान बाहुबली की खड़गासन्न प्रतिमा : श्री जैन बाला विश्राम स्थित भगवान बाहुबली की प्रतिमा 14 फुट ऊँची है, बताया जाता है कि जयपुर के सफेद संगमरमर से निर्मित यह प्रतिमा कर्नाटक के श्रवणबेलगोला स्थित गोमटेश्वर बाहुबली की बहुत ही आकर्षक और सुन्दर प्रतिमूर्ति है।

यह उत्तर-पूर्व भारत में अपने आप में एक अनूठी प्रतिमा है।

महामंत्री प्रशांत कुमार जैन ने बताया कि यह भव्य लघु पंचकल्याणक एवं मनोहर महामस्तकाभिषेक महोत्सव पूरी तरह धार्मिक अनुष्ठान के बीच मनाया जायेगा, जिसमे विभिन्न प्रकार के पूजा- पाठ, विधान, पंचामृत अभिषेक, नाटिका एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

देश के विभिन्न प्रान्तों से आने वाले जैन श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु व्यवस्था की जा रही है। श्री जैन ने कहा कि

इस लंबे अंतराल में होने वाले महोत्सव में जैन धर्मावलंबियो की काफी भीड़ जुटती है।

मालूम हो कि बिहार पर्यटन के जैन सर्किट से जुड़ा है यह धर्मनगरी आरा।

अतः इस महामस्तकाभिषेक महोत्सव में आप सभी धर्मानुरागी बंधु सादर आमंत्रित है।

“सौभाग्य आपको बुला रहा है”

आयोजन समिति :- श्री 1008 बाहुबली भगवान महामस्तकाभिषेक आयोजन समिति, आरा (बिहार)

  • प्रवीण जैन

Comments

comments