इंदौर। संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार दाेपहर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। आचार्य श्री से उन्होंने कही विषयो पर विस्तार से चर्चा की आचार्य श्री ने उनसे कहा देश के विकास के लिए हथकरधा का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा जेल मे बन्द कैदियों के पुनर्वास के लिए हथकरधा का प्रयोग उनके जीवन को बदल सकता है। इसके लिए सरकार की और से पुनर्वास योजना बनाना जरूरी है। इस पर भागवत ने कहा इस पर सरकार ने सोचा नही आपका यह प्रयास अनुमोदनीय है। संघ इस काम में पूरा सहयोग करेगा। वही आचार्य श्री ने संघ प्रमुख से हिदी को प्राथमिकता देने की बात कही। आचार्य श्री ने कहा मैं अंग्रेजी का विरोधी नही हु, लेकिन मातृभाषा हिंदी को सभी जगह प्राथमिकता देना जरूरी है। अभी 12 राज्यों में हिदी भाषा बोली जा रही है। इसे बढ़ाने का प्रयास जरूरी है।
— अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी