संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आचार्यश्री विद्यासागर से लिया आशीर्वाद


इंदौर। संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार दाेपहर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। आचार्य श्री से उन्होंने कही विषयो पर विस्तार से चर्चा की आचार्य श्री ने उनसे कहा देश के विकास के लिए हथकरधा का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा जेल मे बन्द कैदियों के पुनर्वास के लिए हथकरधा का प्रयोग उनके जीवन को बदल सकता है। इसके लिए सरकार की और  से पुनर्वास योजना बनाना जरूरी है। इस पर भागवत ने कहा इस पर सरकार ने सोचा नही आपका यह प्रयास अनुमोदनीय है। संघ इस काम में पूरा सहयोग करेगा। वही आचार्य श्री ने संघ प्रमुख से हिदी को प्राथमिकता देने की बात कही। आचार्य श्री ने कहा मैं अंग्रेजी का विरोधी नही हु, लेकिन मातृभाषा हिंदी को सभी जगह प्राथमिकता देना जरूरी है। अभी 12 राज्यों में हिदी भाषा बोली जा रही है। इसे बढ़ाने का प्रयास जरूरी है।

 

         — अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535