संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आचार्यश्री विद्यासागर से लिया आशीर्वाद


इंदौर। संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार दाेपहर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। आचार्य श्री से उन्होंने कही विषयो पर विस्तार से चर्चा की आचार्य श्री ने उनसे कहा देश के विकास के लिए हथकरधा का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा जेल मे बन्द कैदियों के पुनर्वास के लिए हथकरधा का प्रयोग उनके जीवन को बदल सकता है। इसके लिए सरकार की और  से पुनर्वास योजना बनाना जरूरी है। इस पर भागवत ने कहा इस पर सरकार ने सोचा नही आपका यह प्रयास अनुमोदनीय है। संघ इस काम में पूरा सहयोग करेगा। वही आचार्य श्री ने संघ प्रमुख से हिदी को प्राथमिकता देने की बात कही। आचार्य श्री ने कहा मैं अंग्रेजी का विरोधी नही हु, लेकिन मातृभाषा हिंदी को सभी जगह प्राथमिकता देना जरूरी है। अभी 12 राज्यों में हिदी भाषा बोली जा रही है। इसे बढ़ाने का प्रयास जरूरी है।

 

         — अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।