पारसनाथ मधुबन में भगवान शांतिनाथ की 25 फीट की विराट प्रतिमा का हुआ प्रवेश


मधुबन। मधुबन पारसनाथ की पवित्र भूमि पर 10 जनवरी से शुरू होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए मंदिर में विराजमान की जाने वाली भगवान शांतिनाथ जी की 25 फीट की प्रतिमा बुधवार की निश्चित स्थान पर पहुंच गई है। प्रतिमा के प्रवेश को लेकर मधुबन जैन समाज सहित सैकड़ों तीर्थयात्री गाजे बाजे के साथ साधु संतो की मंगल उपस्थिति में भगवान की प्रतिमा का प्रवेश करवाया। प्रतिमा इतना भव्य था कि देखने वालों की भीड़ लग गयी थी। बताते चलें कि मधुबन के बीसपंथी कोठी अंतर्गत तीस चौबीसी मंदिर के नजदीक एक नए मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जिसका 10 जनवरी से प्रतिष्ठा महोत्सव होने की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

 

— अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535